Vijay Hazare Trophy
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई क्रिकेट संघ ने श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मुकाबलों में टीम की कप्तानी सौंपी है। यह निर्णय मुख्य रूप से शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के कारण लिया गया है, जिसके चलते वह खेल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। श्रेयस सोमवार को मुंबई टीम से जुड़ गए और कोच ओमकार साल्वी और अतुल रानाडे की देखरेख में अभ्यास सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाजों के सामने अभ्यास किया और कुछ कैच भी लिए।
श्रेयस अय्यर को अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी रिहैबिलिटेशन पूरी की। अब वह छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर वापसी करेंगे। बीसीसीआई ने श्रेयस को 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया है, हालांकि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। COE के एक अधिकारी ने बताया कि श्रेयस ने दो जनवरी को अपना पहला 50 ओवर का रिटर्न टू प्ले सफलतापूर्वक पूरा किया था और छह जनवरी का मैच उनका दूसरा रिटर्न टू प्ले होगा।
मुंबई के लिए भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ मैच खेल सकते हैं। इसके अलावा, सरफराज खान और ऑफ स्पिनर शशांक अटार्डे को भी टीम में शामिल किया गया है। मुंबई के चयनकर्ताओं ने कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी है, जो फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं।

