Shreyas Iyer: शुभमन गिल नहीं ! श्रेयस अय्यर होंगे वनडे टीम के नए कप्तान

Satish Mehta
3 Min Read

Shreyas Iyer

नई दिल्ली,एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट में वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल से वनडे टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया जा सकता है। यह फैसला अगर होता है तो यह टीम इंडिया के नेतृत्व ढांचे में बड़ा फेरबदल माना जाएगा।

गिल के लिए बढ़ीं मुश्किलें

शुभमन गिल को इसी साल भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिली, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्हें ODI कप्तान बनाया गया। साथ ही वे टी20 टीम के उपकप्तान भी रहे। हालांकि हालिया प्रदर्शन और नतीजों ने उनकी स्थिति कमजोर कर दी है।

गिल की कप्तानी में भारत ने अब तक तीन वनडे मुकाबले खेले, जिसमें टीम को सिर्फ एक जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 1-2 से सीरीज हारनी पड़ी, जिसने चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी।

श्रेयस अय्यर क्यों हैं मजबूत दावेदार

श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं और उनके पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सफल कप्तानी की है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड उन्हें वनडे टीम की कमान सौंपने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के 29वें कप्तान बनेंगे।

टी20 से बाहर होना बना बड़ा संकेत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित भारतीय स्क्वाड में शुभमन गिल का नाम नहीं था। हालिया टी20 फॉर्म भी उनके खिलाफ गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए। चोट का हवाला जरूर दिया गया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट पहले ही उन्हें बाहर करने का मन बना चुका था।

वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला संभव

वनडे वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी में बदलाव यह संकेत देता है कि चयनकर्ता टीम को स्थिर नेतृत्व देना चाहते हैं। अब सबकी नजर BCCI के आधिकारिक ऐलान पर टिकी है कि क्या सच में श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कमान सौंपी जाती है या शुभमन गिल को एक और मौका मिलता है।

Share This Article