Shreyas Iyer: चोट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए श्रेयस अय्यर, आई पहली पोस्ट

Anjali Kumari
2 Min Read

Shreyas Iyer:

सिडनी, एजेंसियां। आइसीयू से बाहर आने के बाद भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अय्यर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी की गेंद पर कैच लेने के दौरान गिरने से उन्हें पसलियों और तिल्ली में चोट लगी थी। चोट के बाद अय्यर को आईसीयू में भर्ती कराया गया और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव का इलाज किया गया।

धीरे-धीरे ठीक हो रहेः

अब अय्यर धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और उन्होंने अपने फैंस को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पहला अपडेट दिया। उन्होंने लिखा, “मैं अभी ठीक हो रहा हूं। मेरी हालत दिन-ब-दिन सुधर रही है। आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरा साथ दिया और मेरे जल्द ठीक होने की दुआ की। मैं आपके प्यार के लिए आभारी हूं।”

नहीं हुई सर्जरीः

बीसीसीआई ने भी बताया कि अय्यर की कोई सर्जरी नहीं हुई है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि, पूरी तरह फिट होने में उन्हें करीब दो महीने का समय लग सकता है। इस वजह से अय्यर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

Shreyas Iyer surgery successful: श्रेयस अय्यर की सर्जरी सफल, हालत में सुधार, सेकिया बोले- डॉक्टर की उम्मीद से बेहतर रिकवर कर रहे


Share This Article