कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को झटका, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, शूटिंग सहित 9 खेल बाहर [Shock for India in Commonwealth Games, 9 sports including hockey, wrestling, badminton, shooting are out]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

इनमें भारत ने 149 गोल्ड समेत 286 मेडल जीते

एडिनबरा, एजेंसियां। 2026 में ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बैडमिंटन, शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, कुश्ती, ट्रायथलन और आर्चरी को बाहर कर दिया गया है। ग्लासगो कॉमनवेल्थ में केवल 10 इवेंट ही होंगे।

इसमें एथलेटिक्स, स्वीमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स, ट्रैक साइकिलिंग, नेटबॉल, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूडो, बाउल्स और बास्केटबॉल शामिल हैं। ये सभी इवेंट चार स्थानों पर होंगे। इसके अलावा पैरा खिलाड़ियों के इवेंट होंगे।

पहले आस्ट्रेलिया में होते थे ये गेम्सः

पहले यह कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में होने थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आयोजन से इनकार कर दिया। इसके बाद गेम्स को ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में कराने का फैसला लिया गया।

इसे भी पढ़ें

झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने फिजी में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं