मुंबई इंडियंस को झटका, जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती हफ्तों में नहीं खेलेंगे [Setback for Mumbai Indians, Jasprit Bumrah will not play in the initial weeks of IPL 2025]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती दो हफ्तों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

बुमराह को चोट लगी है, जिसके कारण वह इस समय टीम से बाहर हैं। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वह बाद में टीम से जुड़ेंगे और टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

22 मार्च से शुरू होगा IPL

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा, और पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के लिए यह खबर चिंताजनक है, क्योंकि बुमराह उनकी प्रमुख गेंदबाजी ताकत हैं। बुमराह पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम में बुमराह के अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बाउल्ट, तिलक वर्मा, दीपक चाहर और अन्य बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

IPL मेगा ऑक्शन- रोहित को रिटेन कर सकती है मुंबई, LSG में केएल राहुल पर फैसला बाकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं