इस्लामाबाद, एजेंसियां। पिछले ही महीने बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के अब नए अध्यक्ष बन चुके हैं। वह मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले हैं।
बार्कले ने अपना अनुबंध बढ़ाने से मना कर दिया था। जिसके बाद शाह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि ग्रेग बार्कले दो बार आईसीसी चेयरमैन पद पर चुने गए थे।
हालांकि अब शाह के नए आईसीसी चेयरमैन बनने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि हम जय शाह के संपर्क में हैं।
शाह मौजूदा समय में बीसीसीआई के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं। ऐसे में शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने पर उन्हें बीसीसीआई और एसीसी का भी पद छोड़ना पड़ेगा।
मोहसिन नकवी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक को लेकर खुलकर बात की। आगामी एसीसी मीटिंग में नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होगी।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि मैं बैठक में शामिल नहीं हो पांऊगा मेरे जगह पर सलमान नासिर बैठक में शामिल होंगे। बैठक में नए अध्यक्ष से जुड़े मामलों पर अंतिम विचार किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर नकवी ने आगे कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के बोर्ड के संपर्क में भी हैं।
पाकिस्तान को मिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान पर है। हालांकि जय शाह, भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता के लिए सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान रवाना नहीं करना चाहते हैं।
ऐसे में शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी।
शाह, आईसीसी चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय हैं। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
जय शाह बने ICC के नए शहंशाह, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ बड़ा बदलाव

