पर्थ, एजेंसियां। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंच गए हैं। वे शनिवार (23 नवंबर) देर रात मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानाहुए थे। रोहित ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ब्रेक लिया था।
रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली। वहीं केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभाले। रोहित दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे।
दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड मेः
रोहित के अलावा बाकी भारतीय टीम 10-11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। रोहित ने BCCI और सिलेक्शन कमेटी को पहले ही बता दिया था कि वे पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, जो डे-नाइट मैच है।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे टॉप – 5 में
