नई दिल्ली, एजेंसियां। 30 दिसंबर 2022 में हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे।
उस दर्दनाक दुर्घटना के वजह से यह सवाल उठने लगा था कि क्या ऋषभ पंत का करियर खत्म हो गया है। अगले महीने आयोजित होने वाले आईपीएल के लिए भी पिछले दिनों उनकी वापसी को लेकर एक बार फिर संशय की स्थिति बनी हुई थी।
इन सब पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई ने पंत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
बीसीसीआई ने मंगलवार को स्टेटमेंट जारी कर कहा कि 30 दिसंबर, 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना और 14 महीने की व्यापक पुनर्वास और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी TATA IPL के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है।
ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम मजबूत होगी। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पंत बतौर कप्तान वापसी करेंगे या एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में।
बता दें कि उन्हे चोट के कारण 2023 के आईपीएल सीजन को मिस करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें












