Rinku Singh
विशाखापत्तनम, एजेंसियां। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज के चौथे मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का ध्यान खींच लिया। भले ही यह मैच बल्लेबाजों के लिए यादगार रहा हो, लेकिन रिंकू सिंह ने फील्डिंग में ऐसा कमाल कर दिखाया, जिससे वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। रिंकू एक ही T20I मैच में चार कैच पकड़ने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत, भारत को मिली देर से सफलता
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के ओपनरों ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर दी। शुरुआती आठ ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। टीम इंडिया को पहली राहत कुलदीप यादव ने दिलाई, जब डेवोन कॉन्वे को आउट किया। इस विकेट में रिंकू सिंह की चुस्त फील्डिंग की अहम भूमिका रही।
एक के बाद एक शानदार कैच
इसके बाद रिंकू सिंह का जलवा पूरे मैच में देखने को मिला। उन्होंने सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट का शानदार कैच लपका। फिर खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को भी पवेलियन भेजा। 18वें ओवर में जैकरी फॉल्क्स का कैच पकड़ते ही रिंकू ने इतिहास रच दिया। कुल मिलाकर रिंकू ने इस मुकाबले में चार बेहतरीन कैच लपके।
अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड की बराबरी
रिंकू सिंह से पहले यह कारनामा सिर्फ अजिंक्य रहाणे ने किया था। रहाणे ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I मुकाबले में चार कैच पकड़े थे। अब 2026 में रिंकू सिंह ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मैच का हाल
रिंकू की शानदार फील्डिंग और भारतीय गेंदबाजों की वापसी के बावजूद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। टिम सीफर्ट ने 62 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। रिंकू सिंह का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बड़ी सकारात्मक बात साबित हुआ।












