Rinku Singh:
नई दिल्ली, एजेंसियां। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड घोषित की गई, जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली। यह फैसला क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के लिए हैरान करने वाला रहा, क्योंकि रिंकू हाल के समय में सीमित ओवरों में भारत के सबसे भरोसेमंद फिनिशरों में से एक माने जा रहे थे। टीम से बाहर होने का जवाब रिंकू ने मैदान पर दिया और Syed Mushtaq Ali Trophy में अपने बल्ले का दमदार प्रदर्शन दिखाया।
रिंकू सिंह का ताबड़तोड़ योगदान:
चार दिसंबर को खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना चंडीगढ़ से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन बनाए। इस बड़े स्कोर में रिंकू सिंह का ताबड़तोड़ योगदान शामिल था। उन्होंने मात्र 10 गेंदों में 24 रन ठोके और 240 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 चौके व 2 छक्के जमाए। टीम इंडिया में जगह न मिलने का दर्द उन्होंने विस्फोटक अंदाज में मैदान पर उतार दिया।यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 42 गेंदों पर 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच सका।
दूसरी पारी में भी यूपी का दबदबा कायम रहा:
लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विपराज निगम ने 2 विकेट लिए जबकि शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और प्रशांत वीर ने 1-1 विकेट झटका।यह Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 में यूपी की पांचवी भिड़ंत थी, जिसमें उसे तीसरी जीत हासिल हुई। 12 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश फिलहाल ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

