BCCI से मिले 125 करोड़, किस खिलाड़ी को कितना मिलेगा [Received Rs 125 crore from BCCI, which player will get how much?]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। टी-20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया को BCCI ने 125 करोड़ रुपए प्राइजमनी दिया है।

बीसीसीआइ सेक्रेट्री जय शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच ये प्राइज मनी बांटी जाएगी।

ऐसे में सवाल है कि किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी। अब इसे लेकर BCCI ने साफ कर दिया है कि किस खिलाड़ी को कितनी प्राइज मनी मिलने जा रही है।

इन्हें मिलेगा 5 करोड़

125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी के बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राइज मनी में से 15 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा विजेता टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये हासिल होंगे।

वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी।

रिजर्व प्लेयर्स और सेलेक्टर्स की भी चांदी

भारतीय टीम के तीन फिजियो, 3 थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट, 2 मसाज थेरेपिस्ट के अलावा स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच को भी 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

जबकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक मेम्बर को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

चार रिजर्व खिलाड़ियों रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को भी 1-1 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने गए भारतीय दल में कुल 42 लोग थे। इनमें टीम के वीडियो एनालिस्ट, टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई के स्टाफ मेम्बर्स, मीडिया अधिकारी और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर भी शामिल हैं। बाकी के 10.5 करोड़ (125-114.5) रुपये इनके बीच ही बंटेंगे।

इसे भी पढ़ें

BCCI सचिव जय शाह ने फिर की बड़ी भविष्यवाणी- रोहित शर्मा की कप्तानी में हम ICC चैम्पियंस ट्रॉफी और WCT का फाइनल जीतेगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं