घरेलू क्रिकेट में भी मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड [Player of the match award will be given in domestic cricket also]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

जय शाह बोले- विजय हजारे, मुश्ताक अली और विमेंस टूर्नामेंट में देंगे प्राइज मनी

मुंबई, एजेंसियां। भारत में घरेलू क्रिकेट खेलना लगातार फायदेमंद होते जा रहा है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ऐलान किया कि घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी दी जाएगी।

पहले मिलता था प्लेयर ऑफ द् टूर्नामेंट

पहले रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता था। लेकिन अब मेंस के साथ विमेंस क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट में भी पैसे दिए जाएंगे।

क्या बोले जय शाह?

BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार देर रात 8 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘BCCI के घरेलू क्रिकेट प्रोग्राम में आने वाले सभी विमेंस और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अब से प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी दी जाएगी।

सीनियर मेंस के विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस को प्राइज मनी देंगे।

इसे भी पढ़ें

अरुण जेटली के बेटे रोहन बन सकते हैं BCCI सेक्रेटरी, जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर हो सकती है नियुक्ति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं