पर्थ टेस्ट- भारतीय टीम पहली पारी में 150 पर ऑलआउट, डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्‌डी ने 41 रन बनाए [ Perth Test- Indian team all out for 150 in the first innings, debutant Nitish Reddy scored 41 runs ]

2 Min Read

हेजलवुड को 4 विकेट; ऑस्ट्रेलिया 13/0

पर्थ, एजेंसियां। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मैच की पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई है।

शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का पहला दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है।

फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में बिना नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर हैं।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे।

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए।

7वें विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिपः

डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्‌डी ने सबसे ज्यादा 41 रन (59 बॉल) बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन की पारी खेली।

दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस , मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले।

इसे भी पढ़ें

मुंबई टेस्ट में पहले दिन से टर्न देखने को मिलेगा, 1 नवंबर से तीसरा मैच [There will be a turn in the Mumbai Test from the first day, the third match will start from November 1]

Share This Article
Exit mobile version