Olympics 2024: शूटिंग में मनु भाकर ने रचा इतिहास, पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी [Manu Bhaker created history in shooting, became the first Indian female player to win a medal]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दूसरा दिन मेडल वाला दिन रहा। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने भारत के लिए कांस्य पदक (ब्रांज मेडल) जीता। फाइनल में वह कुल 221.7 अंक के साथ तीसरा स्थान पर रहीं।

पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला मेडल रहा। वहीं कांस्य पदक जीतकर शूटिंग में भारत के लिए मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी ।

पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।

कोरिया की खिलाड़ी ने जीता गोल्ड और सिल्वर

फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं।

कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ सिल्वर मेडल जीता।

इसे भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में सिंधू ने जीता पहला मैच, बलराज पंवार ने रचा इतिहास

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं