21 राज्यों के 1120 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर
रांची। खेलगांव का मेगा स्पोटर्स कांपलेक्स कल से गुलजार रहेगा। अगले दो दिनों तक 21 राज्यों के 1120 खिलाड़ी यहां अपना जौहर दिखायेंगे। राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के लिए झारखंड को छह खेलों की मेजबानी मिली है। प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी तक चलेगी।
इसका उद्घाटन बुधवार को तीन बजे होगा। 620 लड़के और 500 लड़कियां झारखंड पहुंच चुकी हैं। जिन खेलों की मेजबानी झारखंड को मिली है, उनमें फुटबॉल, साइकिलिंग, खो-खो, स्केटिंग, वुशु, कबड्डी शामिल है।
प्रतिभागियों के अलावा विभिन्न राज्यों से 117 टेक्निकल टीम भी इस प्रतियोगिता में शामिल होगी। इनके अलावा 200 शिक्षक और 50 पदाधिकारी भी विभिन्न राज्यों से इस खेल में शामिल होंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग ने बताया कि अभी तक दिल्ली, हरियाणा,पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, गुजरात, पुडुचेरी , मणिपुर, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू की टीमें रांची पहुंच चुकी हैं।
स्टेशन पहुंचने पर टीमों का स्वागत राज्य शिक्षा परियोजना परिषद् के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया जा रहा है। राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने की कोशिश हो रही है।
इसे भी पढ़ें
एचईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन आज से अवकाश पर, करेंगे मुख्यालय का घेराव

