खेलगांव में खिलाड़ियों के अभिभावकों के साथ प्रशिक्षकों की बैठक [Meeting of coaches with parents of players in Sports Village]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची: जेएसएसपीएस द्वारा शनिवार को खेलगांव के टानाभगत हॉल में अकादमी में रह रहे खिलाड़ियों के अभिभावक के साथ प्रशिक्षकों एवं स्कूल शिक्षकों के साथ बैठक की गई।

जिसमें खिलाड़ियों के शैक्षणिक एवं खेल से संबंधित विषयों एवं उनके प्रदर्शन के ऊपर विवरणी प्रस्तुत की गई। इसके साथ खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन, हॉस्टल एवं अन्य सुविधाओं एवं आगे की बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ स्कूल के प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस बीच जेएसएसपीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश कुमार राठोर द्वारा सभों को अकादमी के सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों के अनुशासन के ऊपर अपनी बात रखी।

इस बैठक में खिलाड़ियों के अविभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में प्रबंधन के अन्य अधिकारियों द्वारा भी अविभावकों को संबोधित किया गया तथा अकादमी के सभी दिशा निर्देशों के बारे में बताया गया एवं आगे की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया गया।

बैठक की समाप्ति पर अकादमी के सुविधाओं के ऊपर अविभावकों से भी विचार लिया गया तथा अकादमी में सुधार हेतु सुझाव लिए गए।

इसे भी पढ़ें

टीम येलो ने वॉलीबॉल मीडिया कप पर जमाया कब्ज़ा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं