पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर होंगी भारत की ध्वजवाहक [Manu Bhaker will be India’s flag bearer in the closing ceremony of Paris Olympics]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पेरिस ओलंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मनु रविवार को होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी।

मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत कर पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोला था। इस तरह से वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थी।

इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम का कांस्य पदक भी जीता।

भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया और वह इसकी हकदार हैं।’’

हरियाणा की इस 22 वर्षीय निशानेबाज ने इससे पहले कहा था कि भारत का ध्वजवाहक बनना सम्मान की बात होगी।

मनु ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा था,‘‘भारतीय दल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अधिक हकदार हैं लेकिन अगर मुझे ऐसा करने के लिए कहा जाता है तो यह वास्तविक सम्मान होगा।’’

भारतीय ओलंपिक संघ ने अभी तक पुरुष ध्वजवाहक के नाम की घोषणा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें

दूसरा ओलंपिक मेडल जीत मनु भाकर ने रचा इतिहास

Share This Article
Exit mobile version