Lionel Messi in India Live
कोलकाता,एजेंसियां। भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने G.O.A.T इंडिया टूर के तहत कोलकाता पहुंचे। मेसी के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचते ही वहां मौजूद हजारों प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए फैंस सुबह से ही स्टेडियम के बाहर जुटे थे। जैसे ही मेसी ने स्टेडियम में कदम रखा, दर्शक दीर्घा तालियों और नारों से गूंज उठी। कई प्रशंसक भावुक होकर रोते नजर आए।
लियोनल मेसी के साथ फुटबॉलर लुइस सुआरेज
लियोनल मेसी के साथ उनके करीबी साथी और दिग्गज फुटबॉलर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना टीम के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। मेसी ने हाथ हिलाकर और मुस्कुराते हुए फैंस का अभिवादन किया, जिससे माहौल और भी भावनात्मक हो गया। इस मौके पर मोहन बगान क्लब की ओर से मेसी को विशेष जर्सी भेंट की गई, जिस पर उनका नाम और प्रतिष्ठित नंबर 10 अंकित था।
इससे पहले मेसी ने कोलकाता के लेक टाउन क्षेत्र में स्थापित अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। इस प्रतिमा में मेसी को फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामे हुए दर्शाया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार और श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की ओर से किए गए इस आयोजन को लेकर शहर में उत्सव जैसा माहौल है।
एक विशेष फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया
सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के सम्मान में एक विशेष फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें मोहन बगान मेसी इलेवन और डायमंड हार्बर एफसी आमने-सामने हैं। स्टेडियम में मेसी-थीम वाली जर्सी और सजावट ने इस आयोजन को और खास बना दिया।कोलकाता के बाद लियोनल मेसी हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। मेसी के भारत आगमन को लेकर देशभर में फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और यह दौरा भारतीय फुटबॉल के इतिहास में एक यादगार अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।

