जानें, क्यों नसाउ की पिच से घबरा रहीं टीमें, 2 भारतीय प्लेयर्स चोटिल [Why teams are scared of Nassau’s pitch, 2 Indian players injured]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

ICC जुटा रिपयेरिंग में, इसी पिच पर होना है भारत-पाक मैच

न्यूयार्क, एजेंसियां। न्यूयार्क की नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की खतरनाक पिच पर विवाद खड़ा हो गया है।

यहां लगातार लो-स्कोरिंग मैच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

यहां बुधवार को भारत-आयरलैंड मैच के दौरान भी ड्रॉप-इन पिचों में असामान्य उछाल देखा गया, जिस कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए।

रोहित को तो रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर 9 जून को भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है।

ICC ने भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले ड्रॉप इन पिचों की रिपेयरिंग शुरू कर दी है।

बुधवार रात भारत-आयरलैंड मैच के बाद ICC के पिच क्यूरेटर और स्टॉफ को पिच रिपेयर करते देखा गया।

इतना ही नहीं, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड और विक्रम राठौड़ क्यूरेटर्स को निर्देश देते भी देखे गये।

नसाउ की पिच पर असमान्य उछाल क्यों?

इस स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार की गई हैं।

ड्रॉप-इन पिचों को मैदान पर सेटल करने के लिए अच्छे से रोल किया जाता है, लेकिन पिछले हफ्ते खराब मौसम के कारण पिचों की रोलिंग नहीं हो सकी।

इसे भी पढ़ें

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आज, होगी वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी में भिड़ंत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं