केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को बनाया कप्तान, वेंकेटेश अय्यर उपकप्तान [KKR made Ajinkya Rahane the captain, Venkatesh Iyer the vice-captain]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन से पहल कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी दी है। अजिंक्य रहाणे केकेआर की तरफ से टी20 में 9वें कप्तान हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली (27 मैच), ब्रेंडन मैक्कुल (13 मैच), गौतम गंभीर (122 मैच), जैक्स कैलिस, दिनेश कार्तिक (37 मैच), इयोन मोर्गन (24 मैच), श्रेयस अय्यर (29 मैच) और नीतिश राणा ने (14 मैच) कप्तानी की है। इससे पहले के सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी।

इसे भी पढ़ें

IPL का पहला मैच 22 मार्च को बेंगलुरु-कोलकाता के बीच 65 दिन में 74 मुकाबले होंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं