नई दिल्ली, एजेंसियां।आईपीएल की शुरुआत अब बस कुछ दिनों में होने वाली है। आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा। सीजन शुरू होने से कुछ दिन पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने खेमे में एक विश्व विजेता कोच को शामिल किया है।
कोलकाता ने ओटिस गिब्सन को आईपीएल 2025 के लिए अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। उन्होंने रयान टेन डोएशेट की जगह ली है। केकेआर आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेलेगी।
केकेआर के साथ पिछले साल तक बने रहे गौतम गंभीर और रयान टेन डोएशेट अब भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। इस कारण से कोलकाता में सहायक कोच और मेंटर का जगह खाली हो गया है।
इस साल से कोलकाता की टीम में बदलाव तो देखने को मिलेगा ही। साथ ही साथ कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें
सीपीएल 2024 के इस मुकाबले में लगे 42 छक्के, आईपीएल की आई याद

