झारखंड के ईशान किशन की शानदार शतकीय पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया [Jharkhand’s Ishan Kishan scored a brilliant century, Hyderabad defeated Rajasthan by 44 runs]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

हैदराबाद, एजेंसियां। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की जीत से शुरुआत की है। हैदराबाद ने ईशान किशन और ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए थे

जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च टोटल है। जवाब में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

मैच में बने कुल 528 रन

हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस मैच में कुल 528 रन बने। यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सर्वोच्च एग्रिगेट है। आईपीएल में दोनों पारी मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नाम है। आरसीबी और हैदराबाद के बीच पिछले साल बंगलुरू में खेले गए मैच में कुल 549 रन बने थे।

राजस्थान की अच्छी नहीं रही शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 50 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सिमरनजीत सिंह ने एक ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स को दो झटके दिए।

राजस्थान की पारी का दूसरा ओवर डालने आए सिमरनजीत ने पहले यशस्वी जायसवाल को आउट किया और फिर कप्तान रियान पराग को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नीतीश राणा को आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया।

सैमसन-जुरेल ने संभाला

शुरुआती झटके लगने के बाद इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे संजू सैमसने ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर राजस्थान को संभाला। सैमसन ने जुरेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से उबारा।

सैमसन ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उनके ठीक बाद जुरेल ने भी 28 गेंदों पर पचासा पूरा किया। सैमसन और जुरेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि राजस्थान आईपीएल इतिहास का सबसे सफल रन चेज कर सकती है, लेकिन सैमसन के आउट होते ही यह साझेदारी टूट गई।

सैमसन के पवेलियन लौटने के बाद जुरेल भी अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में शिमरॉन हेत्मायर और शुभम दुबे ने कुछ कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

इसे भी पढ़ें

IPL क्वालिफायर-2 में आज भिड़ेंगे हैदराबाद और राजस्थान, जो जीता वो फाइनल में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं