जेक पॉल ने माइक टाइसन को हराया, आठ राउंड तक चले मुकाबले में ऐसे दर्ज की जीत [Jake Paul defeated Mike Tyson, this is how he won in a match that lasted for eight rounds]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉक्सिंग की दुनिया में जब भी किसी स्टार के बारे में बात होगी माइक टाइसन का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। माइक टाइसन 19 सालों के बाद एक बार फिर से रिंग में नजर आए।

जहां उनका सामना यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से हुआ। जेक पॉल ने इस मुकाबले में माइक टाइसन को हरा दिया और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है।

इस मुकाबले का आयोजन 16 नवंबर को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में किया गया। यह मैच 8 राउंड तक खेला गया।

इतने अंतर से जीता मैच

इस मुकाबले की शुरुआत जेक पॉल के साथ हुई। उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए।

वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ…” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से।

इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

कैसा रहा है दोनों प्लेयर का करियर

इस बॉक्सिंग मैच को लेकर बात की जाए तो माइक टायसन और जेक पॉल के बीच फाइट कुल 8 राउंड तक चला जिसमें हर राउंड 2-2 मिनट का हुआ। वहीं दोनों ही बॉक्सिंग प्लेयर्स का वजन 113 किलोग्राम से अधिक नहीं था।

माइक टायसन जहां 58 साल की उम्र में ये बॉक्सिंग मुकाबला खेलने उतरे तो वहीं जेक पॉल की उम्र माइक टायसन से आधी है। वह सिर्फ 27 साल के हैं। टायसन के लिए यह फाइट आसान नहीं रही।

माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 59 फाइट खेली हैं जिसमें से उन्होंने 50 में जीत दर्ज की है तो वहीं जेक पॉल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 12 फाइट में से 11 में जीत हासिल की है।

इसे भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को झटका, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, शूटिंग सहित 9 खेल बाहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं