T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप चयन के बाद ईशान किशन को बड़ी जिम्मेदारी, विजय हजारे ट्रॉफी में संभालेंगे झारखंड की कमान

Satish Mehta
2 Min Read

T20 World Cup 2026

नई दिल्ली,एजेंसियां। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में चयन के तुरंत बाद ईशान किशन को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए झारखंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें ईशान किशन बतौर कप्तान टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

ईशान किशन ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया

ईशान किशन की यह नियुक्ति उनके हालिया शानदार फॉर्म का नतीजा मानी जा रही है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 517 रन बनाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले, जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान एक बार फिर उनकी ओर खींचा।

कैसा रहा झारखंड की टीम मैच ?

झारखंड की टीम में इस बार अनुभव और युवा जोश का अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है। ऑलराउंडर अनुकूल रॉय, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 18 विकेट झटके थे, विजय हजारे ट्रॉफी में भी टीम की अहम कड़ी होंगे। उनके अलावा विराट सिंह, कुमार कुशाग्र और रॉबिन मिंज जैसे खिलाड़ी भी बेहतरीन लय में हैं।टीम में गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए बाला कृष्णा, शुभम सिंह, सुशांत मिश्रा और सौरभ शेखर को शामिल किया गया है, जबकि मिडिल ऑर्डर में गहराई देने के लिए उत्कर्ष सिंह और विकास सिंह जैसे नाम मौजूद हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी और 135 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी को होगा। ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड टीम से इस बार मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Share This Article