IPL : गुजरात ने लगातार चौथा IPL मैच जीता, राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया, सुदर्शन की फिफ्टी [IPL: Gujarat won its fourth consecutive IPL match, defeated Rajasthan Royals by 58 runs, Sudarshan’s fifty]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात टाइटंस ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली। जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं