IPL 2026
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश सरकार ने IPL 2026 के प्रसारण पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह फैसला तब लिया गया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया। सरकार के अनुसार, देश के खेल मंत्रालय ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश में आईपीएल मैचों का टेलीकास्ट या ब्रॉडकास्ट न किया जाए।
बैन के पीछे की वजह
खेल मंत्रालय से जुड़े डॉ. आसिफ नजरूल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ हुए बर्ताव पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट या उसके किसी खिलाड़ी की बेइज्जती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्व में उठाए गए कदम
बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में खेलने से भी इनकार कर दिया। उसने BCCI से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने पर स्पष्टीकरण मांगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को भी ईमेल कर अपने मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका करने की मांग की। अब बांग्लादेश उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां BCCI की T20 लीग का प्रसारण नहीं होगा।

