IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, जल्द वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह [IPL 2025: Good news for Mumbai Indians, Jaspreet Bumrah can return soon]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

IPL 2025:

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, बल्कि सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ भी उनका खेलना संदिग्ध है।

हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह मैदान पर वापसी करने के करीब हैं। वह जनवरी से ही रिहैब कर रहे हैं।

IPL 2025: पूरी तरह फिट होकर वापसी करना चाहते हैं बुमराह

हाल के दिनों में बुमराह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी गेंदबाजी के वर्कलोड पर काम कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में हैं।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद बुमराह मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ जाएंगे और आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे। बुमराह वापसी पर सावधानी बरत रहे हैं

और एक्शन में आने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह पूरी तरह फिट रहें। मालूम हो कि आईपीएल के 18वें सीजन के बाद भारत को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

IPL 2025: मुंबई ने अब तक खेले हैं तीन मैच

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे हार मिली है, जबकि एक मैच टीम ने जीता है। बुमराह की अनुपस्थिति में टीम ने सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को डेब्यू का मौका दिया है।

वहीं, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी आक्रामण का जिम्मा संभाल रहे हैं। बुमराह को लेकर अंतिम बार जानकारी 19 मार्च को आईपीएल 2025 शुरू होने से ठीक पहले दी गई थी। मुंबई के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने इस बारे में राय रखी थी कि बुमराह की अनुपस्थिति टीम के लिए कितनी चुनौतीपूर्ण होने वाली है।

इसे भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर मुंबई इंडियंस के कोच ने दिया अपडेट, कहा- रिकवरी में समय लग सकता है

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं