भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर विमेंस एशिया कप में की धमाकेदार शुरुआत [Indian women’s team made a strong start in the Women’s Asia Cup by defeating Pakistan]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

दांबुला, एजेंसियां। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हराकर विमेंस एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है।

दांबुला में खेले गये इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम पूरी तरह से हावी रही। भारतीय बॉलर्स ने पाकिस्तान की टीम को पहले 108 रन पर समेटा।

इसके बाद 35 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। यह महिला एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की ओवरऑल 12वीं जीत है।

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में पाकिस्तानी कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, जो सही साबित नहीं हुआ। भारतीय बॉलर्स ने पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया और उसकी पारी 19.2 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गयी।

पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. तूबा हसन व फातिमा हसन ने 22-22 रन की पारियां खेलीं। इन तीनों के अलावा कोई भी बैटर 20 रन की संख्या नहीं छू सकीं।

मुनीबा अली 11, निदा डार 8, आलिया रियाज 6 और गुल फिरोजा 5 रन बनाकर आउट हुई। भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए।

इंडियन बॉलर्स द्वारा पाकिस्तान को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय बैटर्स ने भी धमाकेदार शुरुआत की।

ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने 9.3 ओवर में 85 रन ठोक दिए। हालांकि, भारत की दोनों ही ओपनर फिफ्टी पूरी नहीं कर सकीं।

स्मृति मंधाना 31 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुई। शेफाली वर्मा ने 29 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। छी हेमलता ने 11 गेंद पर 14 रन बनाए।

इन तीनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) और जेमिमाह रोड्रिगेज (3) ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत ने 14.1 ओवर में 3 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया।

इसे भी पढ़ें

विमेंस एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, 7 बार की चैंपियन है इंडिया 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं