Indian cricket team ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पंत और अय्यर को मौका, बुमराह और शमी को आराम

Anjali Kumari
2 Min Read

Indian cricket team ODI

नई दिल्ली, एजेन्सियां। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल के साथ श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है, हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से क्लीयरेंस जरूरी है। टीम में ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को भी जगह दी गई है।

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस सीरीज से आराम पर रहेंगे। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा का अनुभव शामिल है, जबकि युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है।

वनडे टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।
तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले होंगे। वनडे सीरीज 11 जनवरी से 18 जनवरी तक खेली जाएगी, जबकि टी20 सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी।

टी20 टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह।

Share This Article