भारत ने बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज जीती, टेस्ट प्वाइंट में वृद्धि [India wins test series from Bangladesh, increase in test points]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कानपुर, एजेंसियां। भारत ने बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज जीत ली है। 2 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।

टीम ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। कानपुर में टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 95 रन का टारगेट 17.2 ओवर में हासिल कर लिया।

यशस्वी जायसवाल ने 51 और विराट कोहली नाबाद 29 रन बनाए। 114 रन बनाने और 11 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत:

होम ग्राउंड पर भारत की यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत 2012 में आखिरी बार इंग्लैंड से 4 टेस्ट की सीरीज 2-1 से हारा था।

2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया और तब से लगातार 18 सीरीज पर कब्जा किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 8वीं टेस्ट सीरीज जीती है।

भारत ने ओवरऑल बांग्लादेश को 13वां टेस्ट हराया, दोनों के बीच 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। बांग्लादेश एक भी टेस्ट मैच भारत से नहीं जीत सका। इस जीत के साथ ही भारत की टेस्ट प्वाइंट में वृद्धि हो गई है।

इसे भी पढ़ें

कानपुर टेस्ट- बांग्लादेश की दूसरी पारी में 9वां विकेट गिरा [Kanpur Test- 9th wicket fell in the second innings of Bangladesh]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं