India ODI rankings
नई दिल्ली, एजेंसियां। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा ODI रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 302 रन ठोकने वाले विराट कोहली अब वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक जमाया था, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। कोहली के अब 773 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।
रोहित शर्मा नंबर-1 पर कायम, ROKO का कहर जारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रन बनाए और नंबर-1 पोजीशन पर अपनी पकड़ कायम रखी। रोहित 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं।
इस तरह ODI में ROKO यानी रोहित + कोहली की जोड़ी ICC रैंकिंग में टॉप-2 पर काबिज है।
भारत के चार बल्लेबाज टॉप-10 में
ICC की सूची में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा साफ दिखता है—
- #1 रोहित शर्मा
- #2 विराट कोहली
- #5 शुभमन गिल – सीरीज मिस कर भी टॉप-5 में बरकरार, बाबर आज़म से सिर्फ 1 पॉइंट आगे
- #10 श्रेयस अय्यर – एक स्थान फिसले
इसके अलावा केएल राहुल को भी दो स्थान फायदा हुआ है और वह अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में कुलदीप की चमक, अर्शदीप की बड़ी छलांग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 9 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे नंबर-3 पर पहुंच गए हैं। वह गेंदबाजी टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।अर्शदीप सिंह ने 29 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 66वां स्थान हासिल किया है।वहीं रवींद्र जडेजा दो स्थान फिसलकर 16वें पर आ गए।अक्षर पटेल को भी मामूली नुकसान हुआ है।
भारत की बादशाहत कायम
ताजा रैंकिंग यह दिखाती है कि भारत ODI क्रिकेट में लगातार मजबूत स्थिति में बना हुआ है—बल्लेबाजी में दबदबा और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। आने वाली सीरीज में टीम इंडिया इस फॉर्म को बरकरार रखने पर ध्यान देगी।
