इंडिया का भिड़ंत आज पाकिस्तान से [India clash with Pakistan today]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराकर अपनी जगह बना ली है।

फाइनल में भारत का मुकाबला आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी।

इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस लीग में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया था।

सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंची थी। फाइनल मुकाबला शनिवार 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान और यूसुफ पठान के धमाकेदार अर्धशतक के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 255 रनों का लक्ष्य दिया। 255 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट पर 168 रन ही बना सकी।

उधर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 199 रन का लक्ष्य दिया था। कैरेबियाई टीम इस लक्ष्य के सामने 178 रन पर ढेर हो गई।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान की तरफ से यूनिस कमान संभाले हुए है।

इसे भी पढ़ें

कौन हो सकता है इंडियन क्रिकेट टीम का फील्डिंग कोच?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं