IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज के साथ T20 श्रृंखला और वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषित[IND vs WI: India announced 15-man squad for T20 series and ODI with West Indies]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की महिला चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन T20 और एकदिवसीय घरेलू सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम में नंदिनी कश्यप, सजना सजीवन और राघवी बिष्ट को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली अरुंधति रेड्डी को वनडे और T20 टीमों में जगह नहीं मिली। स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान होगी। तीनों T20 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इसके बाद 22 दिसंबर से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहने वाली शेफाली वर्मा भी टीम से बाहर हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है.- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्र, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि और राधा यादव।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्र, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर और रेणुका सिंह ठाकुर।

इसे भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं