IND vs SL Women’s Asia Cup final: भारत को फाइनल में पहली बार हराकर श्रीलंका बना चैंपियन [Sri Lanka became champion by defeating India in the final for the first time]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कोलंबो, एजेंसियां। भारतीय महिला टीम विमेंस एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के हाथों मात खा गई। मेजबान श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया है। विमेंस टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए।

श्रीलंका ने इसके जवाब में 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की टीम ने पहली बार एशिया कप का खिताब जीता है।

मंधाना का अर्धशतक काम नहीं आया

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप के फाइनल में अच्छा स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 47 गेंद में 60 रन की पारी खेली।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की।

शेफाली के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए। लेकिन ऋचा घोष (30) और जेमिमाह रोड्रिक्स (29) ने आखिर में अच्छी पारियां खेलकर भारत के स्कोर को 165 रन तक पहुंचा दिया।

अतापट्टू और हर्षिता की फिफ्टी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अतापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने फिफ्टी जमाई। कप्तान अतापट्टू ने ओपनिंग करते हुए 43 गेंद में 61 रन बनाए।

हर्षिता समरविक्रमा तो उनसे भी आगे निकल गई। उन्होंने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहीं। कविशा दिलहारी ने भी 30 रन की नाबाद पारी खेली।

टॉस का फायदा नहीं उठा सका भारत

इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को फाइनल मुकाबले में टॉस जीता। उन्होंने कहा कि इस पिच पर दो मैच हो चुके हैं। इसलिए वह पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी।

श्रीलंका की कप्तान चमारी अतापट्टू ने कहा कि अगर वे टॉस जीतती तो पहले बॉलिंग करना पसंद करती।

इसे भी पढ़ें

विमेंस एशिया कप 2024 : बांग्लादेश को रौंद कर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं