IND vs SA Test Series: कप्तान शुभमन गिल दूसरे मैच से बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कमान

Anjali Kumari
2 Min Read

IND vs SA Test Series:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गिल को पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं लौट पाए।

चोट गंभीर, गिल मुंबई भेजे जाएंगे:

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि गिल को मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। अगले दिन भले ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन वे गुवाहाटी टेस्ट के लिए फिट नहीं हो सके। बोर्ड ने गिल को अब आगे की जांच और इलाज के लिए मुंबई भेजने का फैसला किया है।

टीम इंडिया के लिए झटका, सीरीज़ बचाने की चुनौती:

पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जहां टीम 124 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी। गिल की गैरमौजूदगी उस मैच में भी महसूस हुई थी और अब दूसरे टेस्ट से उनका बाहर होना टीम के लिए और मुश्किलें बढ़ाता है। भारत पहले ही 0-1 से पीछे है और सीरीज़ में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

पंत पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी:

गिल की जगह ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे यह उनका पहला टेस्ट बतौर कप्तान होगा। पहले मैच में उनका प्रदर्शन साधारण रहा था (27 और 2 रन), लेकिन अब टीम को उनसे नेतृत्व और बल्लेबाजी दोनों में मजबूत वापसी की उम्मीद है।

टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव संभव:

गिल की जगह साई सुदर्शन को चौथे नंबर पर मौका मिल सकता है। वहीं, नीतीश रेड्डी को एक ऑलराउंडर विकल्प के रूप में शामिल किए जाने की भी चर्चाएं तेज हैं।भारत को अब गुवाहाटी में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ताकि सीरीज़ बराबर कर सके।

Share This Article