IND vs SA T20: सिर्फ 9 गेंदों में गिरे टीम इंडिया के 5 विकेट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Anjali Kumari
2 Min Read

IND vs SA T20

चंडीगढ़, एजेंसियां। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया को करारी 51 रनों से हार मिली। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 214 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह बिखर गए और टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया ने अपनी आखिरी 5 विकेट सिर्फ 9 गेंदों

इस मैच में भारत के नाम एक बेहद शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी 5 विकेट सिर्फ 9 गेंदों में मात्र 5 रन बनाकर गवां दीं। 18वें ओवर में तिलक वर्मा–जितेश शर्मा की जोड़ी के साथ भारत का स्कोर 142 रन था। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा के आउट होते ही भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। अगले ही ओवर में शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती पवेलियन लौट गए।अंतिम ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा भी आउट हुए और भारत की पारी 162 रन पर सिमट गई। इस प्रकार भारत की आधी टीम सिर्फ 9 गेंदों में ही ढेर हो गई।

तेज गेंदबाजों ने किए सभी विकेट

दूसरे टी20 में भारत के सभी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का शिकार बने। यह पहली बार हुआ है कि किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के सभी 10 विकेट पेसर्स ने लिए हों। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यह पहला मौका था जब उनके तेज गेंदबाजों ने टी20I में सभी विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20I में अपनी 13वीं जीत दर्ज की, जो किसी भी टीम की भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है। इससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 12-12 जीत हैं। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 10 जीत के साथ पीछे हैं।

Share This Article