IND vs SA Live: भारत 200 पार, गायकवाड़ शतक की ओर; कोहली ने संभाली पारी

Satish Mehta
2 Min Read

IND vs SA Live:

रायपुर, एजेंसियां। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है और गायकवाड़ शतक के करीब हैं।

भारत ने 62 रन पर रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) के विकेट खो दिए थे। इसके बाद कोहली और गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाल लिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए, जबकि भारत बिना बदलाव के उतरा। भारत इस सीरीज में 1–0 से आगे है और आज जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत:

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका:

एडन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवूमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

Share This Article