IND vs SA: सौरव गांगुली का गौतम गंभीर को समर्थन, कहा “कोच बदलने का सवाल ही नहीं”

Satish Mehta
2 Min Read
ImageUntitled design (38)

IND vs SA:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सौरव गांगुली ने भारत–दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में मिली हार, पिच विवाद और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर उठ रहे सवालों पर बड़ा बयान दिया है। ईडन गार्डन्स की पिच पहले दिन से ही तेज उछाल और अनियमित टर्न दे रही थी, जिस वजह से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

सोशल मीडिया पर इसके बाद गंभीर और टीम मैनेजमेंट की रणनीति की आलोचना होने लगी और गंभीर को टेस्ट कोच पद से हटाने की मांग भी उठी। गांगुली ने गंभीर को हटाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा “गौतम गंभीर को हटाने का कोई सवाल ही नहीं है। इंग्लैंड में उन्होंने और शुभमन गिल ने बेहतरीन काम किया है। मुझे भरोसा है कि वे भारत में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।”

पिच विवाद पर गांगुली का खुलासा

गांगुली ने साफ कहा कि पिच तैयार करने में उनका कोई रोल नहीं होता। बीसीसीआई की क्यूरेटर टीम टेस्ट मैच से चार दिन पहले सारी जिम्मेदारी संभाल लेती है और पिच भारतीय टीम प्रबंधन के अनुरोध पर ही बनती है। उन्होंने माना कि ईडन की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं थी और ऐसे विकेट पर टीम को नहीं खेलना चाहिए था खासकर तब जब स्टेडियम तीन दिनों तक खचाखच भरा रहा।

क्यूरेटर का कबूलनामा

ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने भी पुष्टि की कि पिच टीम प्रबंधन के निर्देश पर ही तैयार की गई थी। उन्होंने साफ कहा कि कोच गौतम गंभीर की मांग के अनुसार ही यह पिच बनाई गई। भारत की हार के बाद उठे इस विवाद पर गांगुली की प्रतिक्रिया से साफ है कि फिलहाल गंभीर के पद पर कोई खतरा नहीं है और टीम मैनेजमेंट पर भरोसा कायम है।

Share This Article