IND vs BAN दूसरा टेस्ट आज से, प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर हो सकते है दोनों टीमों में [IND vs BAN second test from today, there may be 3 spinners in the playing-11 in both the teams]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

पहले दिन बारिश की 93% संभावना

कानपुर, एजेंसियां। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से कानपुर में खेला जाएगा। मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरु होगा, टॉस 9:00 बजे होगा।

भारत सीरीज में 1-0 से आगे

भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था। ग्रीन पार्क में पेसर्स के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा विकेट मिले हैं।

इसे देखते हुए दोनों टीमें 3-3 स्पिनर्स को मौका दे सकती हैं। टेस्ट सीरीज के बाद 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

टेस्ट में बांग्लादेश पर भारत हावी

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 12 मैच भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहा।

दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला इसी सीरीज में खेला गया था, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रन से हरा दिया था।

पंत भारत के टॉप स्कोरर

इस सीरीज में ऋषभ पंत भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने चेन्नई में पहले मैच में शतक लगाता था। शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

बॉलिंग में अश्विन टॉप पर

वहीं बॉलिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 6 विकेट लिए थे। वहीं कानपुर में भी अश्विन मौजूदा स्क्वॉड में टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। उनके बाद रवींद्र जडेजा 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्लादेश से शांतो टॉप स्कोरर

बांग्लादेश की ओर से चेन्नई टेस्ट में कप्तान नजमुल हसन शांतो को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था।

उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। वे इस सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

टीम के तेज गेंदबाज हसन महमूद टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा तस्कीन अहमद 4 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इसे भी पढ़ें

कानपुर में बारिश से टीम इंडिया की प्रैक्टिस रुकी, पिच को कवर किया 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं