IND-SA match:
रांची। भारत-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर पार्किंग बड़ी समस्या होने जा रही है। फिलहाल एचईसी ने पार्किंग का स्थान तय नहीं किया है। हालांकि इसकी योजना तैयार हो गई है। बाइक व कार खड़ी करने के लिए इस बार जेएससीए स्टेडियम के बाहर 6 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। एचईसी ने इसके लिए 6 मैदानों को चिह्नित कर लिया है।
इन जगहों पर हो सकती है पार्किंगः
प्रभात तारा मैदान, संत थॉमस स्कूल के बगल वाला मैदान, महाराणा प्रताप स्कूल के बगल वाला मैदान, ब्रह्मचारी मैदान
शाखा मैदान, पुराना विधानसभा के पास मैदान। इसके अलावा स्थानीय लोग भी अपने स्तर से निजी पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं।



