T20 World Cup: ICC ने BCB को दी अंतिम चेतावनी, भारत नहीं आया बांग्लादेश तो 2026 टी20 वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर

Anjali Kumari
3 Min Read

T20 World Cup

नई दिल्ली, एजेंसियां। आईसीसी ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को एक दिन की अतिरिक्त मोहलत दी है। दरअसल, आज यानी 21 जनवरी को बांग्लादेश को यह स्पष्ट करना था कि वह भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भेजेगा या नहीं। तय समय सीमा खत्म होने से पहले आईसीसी ने चेतावनी के साथ बीसीबी को 24 घंटे का और वक्त दिया है।

आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि बांग्लादेश की टीम भारत आने से इनकार करती है, तो उसकी जगह किसी अन्य योग्य टीम को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा। इस फैसले को लेकर आईसीसी बोर्ड की बैठक में मतदान भी हुआ, जिसमें अधिकांश सदस्य बांग्लादेश के हटने की स्थिति में किसी दूसरी टीम को मौका देने के पक्ष में नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक

सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश सरकार को तत्काल इस संभावित परिणाम की जानकारी दे। बोर्ड चाहता है कि सरकार और क्रिकेट बोर्ड दोनों स्तर पर स्पष्ट फैसला लिया जाए, ताकि टूर्नामेंट की तैयारियों पर कोई असर न पड़े। आईसीसी का मानना है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में अनिश्चितता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत में प्रस्तावित है और इससे जुड़े शेड्यूल, सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक्स पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी भी टीम का आखिरी समय पर पीछे हटना आईसीसी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। यही वजह है कि आईसीसी सख्त रुख अपनाते हुए विकल्प तैयार रखने की रणनीति पर काम कर रहा है।

अब सभी की नजरें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतिम फैसले पर टिकी हैं। अगर बीसीबी तय समय के भीतर भारत आने की पुष्टि करता है, तो विवाद खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर उसने इनकार किया, तो बांग्लादेश का 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलना खतरे में पड़ सकता है और किसी अन्य टीम को उसकी जगह मौका मिल सकता है।

Share This Article