Women World Cup win:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया। जीत के बाद मैदान पर खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। इस ऐतिहासिक पल में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और साथी खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय दिग्गजों मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा को ट्रॉफी समर्पित की।
हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी से माफी माफी:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हरमनप्रीत कौर को ट्रॉफी लेकर इन दिग्गज खिलाड़ियों के पास जाते हुए देखा गया। ट्रॉफी सौंपते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा, “दीदी, ये आपके लिए था।” इस दौरान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी से माफी मांगते हुए कहा कि पिछली बार वर्ल्ड कप आपके लिए नहीं जीत पाए थे, जिसके लिए हमें अफसोस है। यह पल बेहद भावनात्मक था जब सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाकर रो पड़ीं।
झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
वर्ल्ड कप जीतने के बाद झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “ये मेरा सपना था और आपने इसे पूरा कर दिया। शेफाली वर्मा के 70 रन, दीप्ति शर्मा का अर्धशतक और पांच विकेट… कमाल कर दिया। ट्रॉफी अब हमारे पास है।”
पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा:
वहीं, पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि यह वह सपना था जिसे उन्होंने दो दशकों से देखा था। “आज वो पल आया जब भारतीय महिलाओं ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई। आपने सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल को जीत लिया।”
अंजुम चोपड़ा:
अंजुम चोपड़ा ने भी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि लड़कियों ने हमारे सपनों को साकार कर दिया है और भारतीय महिला क्रिकेट अब एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।
इसे भी पढ़ें
Women World cup: तीसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलियां को हराया, होबार्ट में सबसे बड़ा रन चेज किया



