गाबा टेस्ट- भारत को 275 रन का टारगेट [Gabba Test- India has a target of 275 runs]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बारिश के कारण खेल रुका

ब्रिस्बेन, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रन का टारगेट दिया है। कप्तान पैट कमिंस ने 89/7 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित की। कंगारुओं को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी।

द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

बारिश के कारण खेल रूकाः

बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक बिना नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 22 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था।

इसे भी पढ़ें

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- इंडिया ने फॉलोऑन बचाया, पहली पारी में स्कोर 260

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं