Ashes 5th Test
सिडनी, एजेंसियां। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 567 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 384 रन पर सिमट गई थी।
फिलहाल इंग्लैड को 119 रन की बढ़त
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 119 रन की हो गई। जैकब बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन गुरुवार को सुबह 5 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में सात 50 रन से अधिक की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सात 50 रन से अधिक की साझेदारियां हुईं, जो एशेज इतिहास में पहली बार देखने को मिला।
स्मिथ ने 138 रन बनाए
चौथे दिन का खेलने शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 518/7 था। स्टीव स्मिथ (129) और ब्यू वेबस्टर (42) ने पारी को आगे बढ़ाया। मेजबान टीम स्कोर में 49 रन और जोड़कर पहली पारी में 567 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे उसे 183 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 220 गेंदों में 138 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। ब्यू वेबस्टर ने 87 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में सात 50 या उससे अधिक रन की साझेदारियां की, जो कि एशेज के इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केवल एक बार 2007 में भारत ने द ओवल टेस्ट में बनाया था।
बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद लौटे
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और जैक क्रॉली पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद बेन डकेट और जैकब बेथेल ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। डकेट ने इस सीरीज में पहली बार 40 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन बाद में वह आउट हो गए। इसके बाद जो रूट ज्यादा देर टिक नहीं पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हैरी ब्रूक ने बेथेल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। हालांकि ब्रूक 42 रन बनाकर आउट हो गए। लोअर ऑर्डर में विकेट गिरते रहे, लेकिन बेथेल एक छोर पर टिके रहे। बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद लौटे।

