Women World Cup:
मुंबई, एजेंसियां। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज बुधवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
तीसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमेः
दोनों टीमें तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2017 और 2022 में दोनों इनका सामना हुआ था और दोनों बार इंग्लैंड ने बाजी मारी थी।
लीग में SA को हरा चुका है इंग्लैंडः
इतना ही नहीं, इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप के लीग राउंड में भी साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया था। उस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग करते हुए 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सेमीफाइनल में दोनों टीमें फिर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।
दोनों ने 5-5 मैच जीतेः
टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने 7 मैच खेले, 5 जीते और महज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मुकाबला गंवाया। एक मैच बेनतीजा रहा। टीम 11 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी 7 में से 5 मैच जीते, लेकिन टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार मिल गई। टीम 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रही।
हेड टु हेड में इंग्लैंड आगेः
दोनों टीमों के बीच 1997 में पहली बार आमना-सामना हुआ था। तब से दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में 47 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इसमें इंग्लैंड ने 36 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं। जबकि 1 मैच का नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैच खेले गए। इंग्लिश टीम ने 7 और साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते। यानी यहां भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।
इसे भी पढ़ें



