क्या टॉस पर टिका टीम इंडिया का भविष्य ? [Does Team India’s future depend on the toss?]

2 Min Read

2014 से वर्ल्ड कप के 6 नॉकआउट मैच गंवाए, सभी में हारा टॉस

गयाना, एजेंसियां। टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने उतरेगी।

मुकाबले का फैसला बहुत हद तक टॉस पर निर्भर करेगा, क्योंकि गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा होता है।

इतना ही नहीं भारत ने 2014 के बाद वर्ल्ड कप के 6 नॉकआउट मैच गंवाए हैं, इन सभी में भारत टॉस हारा था।

2022 में 10 विकेट से हराया था इंग्लैंड ने

इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारत टॉस हारने के बाद 10 विकेट से मैच हार गया था।

यानी इस सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया तो भारत एक बार फिर ICC के नॉकआउट मैच में बैकफुट पर जा सकता है।

आइए देखते हैं ICC इवेंट में भारत की परफॉर्मेंस पर टॉस का कितना असर रहा है।

10 साल पहले टॉस हार कर भी जीता था

किसी ICC इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में भारत को आखिरी बार टॉस हारने के बावजूद जीत 2014 में मिली थी।

तब टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था। इस मैच में टॉस साउथ अफ्राका ने जीता था।

इसके बाद से किसी भी ICC इवेंट के नॉकआउट मैच में भारतीय टीम कभी टॉस हारने के बाद मैच नहीं जीत सकी।

2007 से अब तक सिर्फ 2 टॉस जीते

2007 से अब तक भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 6 नॉकआउट मैच खेले हैं। 2 में भारत ने टॉस जीता था और उन दोनों में टीम को जीत मिली।

4 में भारत ने टॉस गंवाया और इनमें से तीन में हार झेलनी पड़ी। पिछले वर्ल्ड कप वनडे 2023 के फाइनल में भी भारत टॉस हारा था और आस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया था।

इसे भी पढ़ें

…तो भारत बिना खेले ही पहुंचेगा फाइनल में ! 

Share This Article
Exit mobile version