SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे दिनेश कार्तिक [Dinesh Karthik will be the first Indian player to play in SA20]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली , एजेंसियां। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलने के बाद अपने जन्मदिन पर संन्यास का ऐलान कर दिया था।

वहीं अब दिनेश कार्तिक विदेशी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह अगले साल होने वाले साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा होंगे।

इस टी20 लीग का अगला सीजन 9 जनवरी से खेला जाएगा, जिसमें कार्तिक रॉयल्स टीम में एक विदेश खिलाड़ी के रूप में हिस्सा बनेंगे।

अपने जन्मदिन के दिन कार्तिक ने किया था संन्यास का ऐलान

दिनेश कार्तिक भारत की तरफ से SA20 में खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। वहीं उन्होंने आईपीएल के 17वें सीजन के खत्म होने के बाद अपने जन्मदिन के दिन संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद वह अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 180 मुकाबले खेले हैं। वहीं आरसीबी की टीम ने आईपीएल का 2025 में होने वाले सीजन के लिए अपनी टीम का मेंटर के साथ – साथ उन्हें बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया है।

टी20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक के अनुभव को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 401 मुकाबले खेले हैं।

आईपीएल में उन्होंने सभी 17 सीजन में हिस्सा लिया है जिसमें इस दौरान वह कुल 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी को संभाला है।

बताते चले कि बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ संन्यास ले चुके पुरुष खिलाड़ियों को ही विदेशी टी20 लीग में खेलने की मंजूरी मिली हुई है।

पार्ल रॉयल्स की SA20 में साल 2025 में होने वाले सीजन के लिए टीम

डेविड मिलर, वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, दिनेश कार्तिक, दायन गेलियन, ह्वेन ड्री प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टेन, मिचेल वैन बुरेन, एंडिले फेहलुकवायो, केथ डुडगेयोन, नकाबा पीट, कोडी युसुफ।

इसे भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक RCB के बैटिंग कोच और मेंटर बने

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं