दीपा मलिक APC की साउथ एशिया प्रतिनिधि नियुक्त [Deepa Malik appointed South Asia representative of APC]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। एशियन पैरालिंपिक कमेटी ( ) की कार्यकारी बैठक हुई। इसमें भारत की पैरालिंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

दीपा मलिक भारत की पहली महिला पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। दीपा भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

दीपा की नियुक्ति के बाद कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई। वे पैरा गेम्स में साउथ एशियन देशों का प्रतिनिधित्व करेंगीं।

इस एरिया में दीपा पैरा गेम्स के विकास और उन्हें प्रमोट करने की जम्मेदारी संभालेंगीं। दीपा शॉटपुट और जेवलिन थ्रो के साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग की पैरा खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 33 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते हैं।

इसे भी पढ़ें

दीपा करमाकर ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं