Messi fans Kolkata: मेसी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता में बवाल

Satish Mehta
2 Min Read

Messi fans Kolkata

कोलकाता, एजेंसियां। दुनिया के के दिग्गज औक अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनल मेसी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता में बवाल मच गया। मेसी की मात्र 22 मिनट की उपस्थिति से नाराज लोगों ने कुर्सियां तोड़ दी और जमकर हंगामा किया। मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं।

तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने आज 13 दिसंबर की सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान अभिनेता शाहरुख खान भी उपस्थित रहे।

साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामाः

इसके बाद तीनों सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। लेकिन वे वहां से जल्दी (करीब 22 मिनट) निकल गए। इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं।

UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं मेसीः

मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं।
मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। वे कोलकाता में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।

Share This Article