चैंपियंस ट्रॉफी- बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में [Champions Trophy- Australia-Afghanistan match canceled due to rain, Australia in semi-finals]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

लाहौर, एजेंसियां। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 4 अंक हो गए हैं।

ऐसे में टीम 16 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 109 रन बनाए थे। तभी बारिश शुरू हो गई।

मैच के हाईलाइट्स:

अफगानिस्तान से सेदिकुल्लाह अटल ने 85 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 67 रन बनाए। अफगानिस्तान से बेन ड्वारशस ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड ने 40 बॉल पर 59 और कप्तान स्टीव स्मिथ 22 बॉल पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसे भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफीः ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण रद्द, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं